ऐसे लर्निंग कॉन्फ्रेंस से कमियां और गलतियां होने की संभावना कम होती है: डॉ. सुदाम खड़े

May 04 2024

ग्वालियर। हाईकॉन 24 की सभा का उद्घाटन 500 डेलीगेट्स की उपस्थिति में शीतला सहाय सभागार में हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट संभागायुक्त डॉ. सुदाम खड़े, वाइस चांसलर जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अविनाश तिवारी, डॉ प्रशांत लहरिया अध्यक्ष आईएमए, डॉ. अचला सहाय शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ जीआरएमसी ग्वालियर सम्मिलित हुए। दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ हुआ एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया डॉ. अविनाश तिवारी ने कॉलेज स्टूडेंट और डेलीगेट्स के उद्बोधन में लगातार सीखने पर बल देते हुए कहा कि लगतार सीखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जागरूक एवं अनुभवी डॉक्टर और नर्स अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने में सक्षम हैं। मैं इस सम्मेलन के निर्णय की सराहना करता हूँ।
संभागायुक्त डॉ. सुदाम खड़े ने शीतला सहाय के कार्यों की सराहना करते हुए कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया और उन्होंने कहा कि ऐसे लर्निंग कॉन्फ्रेंस से कमियां और गलतियां होने के संभावना कम हो जाती है। और कहा कि रोगी एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए संक्रमण नियंत्रण और रोकथाम सर्वोपरि है। यह सम्मेलन सार्थक चर्चा को सुविधाजनक बनाएगा, नए विचारों को बढ़ावा देगा और सहयोगात्मक पहल को प्रेरित करेगा। उन्होंने सफल और सार्थक सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी अतिथियों ने हाईकॉन ग्वालियर 24 के सोवेनीयर को लांच किया।
हाईकॉन कॉन्फ्रेंस में देश के सभी कोने से आए हुए फैकल्टी ने अपने लेक्चर के माध्यम से सभी डेलिगेट्स और स्टूडेंट को बहुत अच्छे तरीके से हेल्थ के एसोसिएटेड इन्फेक्शन को समझाया।
डॉ. बीआर श्रीवास्तव (निदेशक) ने कहा कि वे कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर को मिले सम्मान और विशेषाधिकार से खुश हैं और इसके लिए आभारी हैं। मैं देश भर से आए सभी डेलीगेट्स और फैकल्टीज् का स्वागत करता हूं। यह सम्मेलन प्रतिभागियों के लिए महान शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करेगा।
डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (सचिव हाईकॉन 24 और मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने कहा कि इस सम्मेलन में 500 से अधिक पंजीकरण मिले हैं और यह सम्मेलन रोगियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक मानक स्थापित करेगा।
प्रोफेसर डॉ. जया बिजॉय (अध्यक्ष द ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी स्टेट ब्रांच) ने कहा कि हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस (हाईकॉन 24) का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है, हेल्थकेयर एसोसिएटेड इंफेक्शन के कारण मरीजों के स्वास्थ्य लाभ मिलने की दर कम हो गयी है। ऐसे मुद्दों के समाधान के लिए यह सम्मेलन सहायक होगा।