यदि आप दूसरों के हितों का ध्यान रखते है तो स्वत: दुवाएं मिलती है-प्रहलाद भाई

May 04 2024

ग्वालियर। हरिशंकरपुरम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा संचालित हुए 13 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की मुख्य केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी तथा बीके प्रहलाद भाई शामिल हुए। कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी ने सभी को संबोधित करते हए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप सब बड़े ही भाग्यशाली है जो आपकी कॉलोनी में नि:शुल्क राजयोग ध्यान केंद्र खुला है और आप सब इसका लाभ ले पा रहे है। 
राजयोग ध्यान एक ऐसी विद्या है जो मनुष्य के जीवन को बेहतर बनाने में उसकी मदद करती है मनुष्य के पास सब प्रकार की स्थूल सुबिधायें हो और उसके जीवन में सुकून, खुशी और शांति का अभाव हो तो जीवन नीरस महसूस होता है। वहीं यदि उसके पास स्थूल सुबिधाओं के साथ साथ प्रेम, शांति, खुशी, आनंद जैसे दिव्य गुण हो तो जीवन और सुन्दर हो जाता है। राजयोग ध्यान इसमें हमारी बहुत मदद करता है। जिनलोगों ने ध्यान करना सीख लिया है वह जीवन का आनंद ले रहे होंगे उनको बहुत बधाई और जो सीखना चाहते है या आगे कभी समय निकालेंगे उनको भी अग्रिम शुभकामनाएं।
तत्पश्चात प्रेरक वक्ता एवं ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने सभी को शुभकामनायें देते हुए संबोधित किया और कहा कि जीवन में सबसे अधिक धनबान व्यक्ति वह है जिसके खाते में दुवाएं जमा है। क्योकि वही हमारी असली पूंजी है। अगर दुवाएं जमा करनी है तो संतुष्टता का गुण होना बहुत आवश्यक है। खुद संतुष्ट होना और दूसरों को संतुष्ट रखना यह भी एक कला है। आज ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते है और यही कारण है कि लोग छोटी छोटी बातों में परेशान हो जाते है। यदि आप दूसरों के हितों का ध्यान रखते है। तो स्वत: ही लोगो की दुवाएं आपको मिलती है। हमारी भाषाशैली इतनी अच्छी हो जो लोगो को हमारी कोई भी बात बुरी न लगे। हमारा व्यवहार इतना अच्छा हो कि लोग हमसे पुन: मिलना चाहें। यह छोटी छोटी बातें यदि आप जीवन में ध्यान रखते है तो आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। खुश रहे खुशियां बांटे यही जीवन का सार है।
कार्यक्रम में उपस्थित  छोटी सी बच्ची अन्वेशा खंडेलवाल ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। इस अवसर पर हरिशंकर पुरम से रेखा शर्मा, नीलम मोतीरमानी, रंजना शर्मा, प्रिया टिलवानी, दीपा अगीचा, उज्जवल जैन, मीरा गुप्ता, सिंपल खंडेलवाल, पूनम रजवार सहित अनेकानेक कॉलोनी के लोग उपस्थित थे।