जेयू में मतदाता जागरूकता एवं एंटी रैगिंग कार्यक्रम का आयोजन

May 04 2024

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान मे मतदाता जागरूकता एवं एंटी रैगिंग प्रोग्राम का आयोजन छात्रों को उत्तदायित्व के प्रति ओर सजग बनाने के लिए किया गया। कार्यक्रम मे प्रो. एसके सिंह, प्रोक्टर जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा मतदान की आवश्यकता और महत्व को प्रेरित उदबोधन के माध्यम से बताते हुये कहा कि प्रत्येक छात्र, शिक्षक, एवं कर्मचारियों को स्वयं एवं परिवार के सभी सदस्यों को आगामी  लोकतंत्र के पर्व मे अवश्य मतदान कर पूर्ण जिम्मेदार नागरिक का परिचय दे। इस अवसर पर चुनाव मे मतदान करने की शपथ दिलाई गई। 
प्रो. सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रैगिंग से सबंधित सख्त दिशानिर्देश की जानकारी छात्रों से साझा की गई। रैगिंग को सरल उदाहरण द्वारा समझा कर इसके परिणामों से अवगत कराया गया तथा भविष्य मे किसी भी छात्र को रैगिंग जैसी घटना होती दिखाई देती है तो तत्काल सूचना देवे। अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार गुप्ता ने आगामी चुनाव मे शतप्रतिशत मतदान का आवहान किया। कार्यक्रम मे समन्वयक प्रो. नीतू सिकरवार सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।