परीक्षा में कम नंबर आने पर परिजन की डांट के डर से छात्र ने लगाई फांसी, मौत

May 03 2024

ग्वालियर। एक 15 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना गत रात की है। शुक्रवार सुबह जब नींद खुली तो छात्र बालकनी के गेट पर रोशनदान की जाली पर बंधे फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे उतारकर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना विंडसर हिल्स टाउनशिप की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में ले लिया है। मृतक नौवीं का छात्र था और दो दिन पहले ही परीक्षा परिणाम आया था। जिसमें उसके नंबर काफी कम आए थे। परिजन की डांट के डर से उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस पड़ताल कर रही है।
सिरोल थाना स्थित विंडसर हिल्स निवासी 15 वर्षीय आदित्य दुबे पुत्र रमन दुबे कक्षा 9वीं का छात्र था। मूल रूप से वह भिंड के रहने वाले हैं। आदित्य यहां अपने चचेरे भाई के साथ रहता था। वह शिवपुरी लिंक रोड पर एक निजी स्कूल में पढ़ रहा था। गत रात को आदित्य स्टडी रूम में चचेरे भाई के साथ पढ़ रहा था। इसके बाद वह अपने रूम में सोने चला गया। कुछ देर बाद उसका भाई भी रूम में पहुंच गया। सुबह 5 बजे जब चचेरे भाई की नींद खुली तो उसने देखा कि आदित्य बिस्तर पर नहीं है। उसने सोचा वॉशरूम के लिए गया होगा अभी आ जाएगा। पर काफी देर तक वह नहीं लौटा तो चचेरे भाई ने उसकी तलाश शुरू की।
जब चचेरा भाई उसे तलाशते हुए दूसरी मंजिल पर बने वॉशरूम में देखने आया तो बालकनी के गेट के रोशनदान से बने फंदे पर आदित्य फांसी पर लटका हुआ था। उसे फांसी पर लटका देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन व अन्य स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस को जांच में पता चला है कि आदित्य ने नौवीं कक्षा के पेपर दिए थे और दो दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था। जिसमें उसके नंबर कम होने से वह डिप्रेशन में चल रहा था। उसे डर था कि परिजन उसे डांट लगाएंगे। पुलिस को आशंका है कि इसी के चलते छात्र ने फांसी लगाकर जान दी है।
पुलिस ने अभी छात्र के रूम और घटना स्थल को सील किया है। पुलिस को मानना है कि छात्र ने सुसाइड नोट भी लिखा होगा। पुलिस परिजन के आने के बाद घटना स्थल पर छानबीन करेगी। जिससे छात्र के इस आत्मघाती कदम के पीछे का राज पता चल सके।
इस मामले में सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि एक पंद्रह वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।