एसिड टैंक में छुपाकर लाई 52 लाख की 702 अंग्रेजी शराब की पेटी पकड़ी, चालक से पूछताछ

May 01 2024

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ छह दिन शेष बचे हैं। ऐसे में राजस्थान से ग्वालियर में खपाने के लिए लाई गई 52 लाख रुपए की 702 अंग्रेजी शराब की पेटी पुलिस ने पकड़ी हैं। राजस्थान से यह शराब एक सल्फ्यूरिक एसिड के टैंक में छुपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में हाइवे पर चेकिंग कर एसिड टैंक को पकडक़र जब जांच की तो अवैध शराब की यह खैप पकड़ी गई है। पकड़े गए ट्रक को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है और चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में इतना पता चला है कि कंटेनर राजस्थान के सीकर से आ रहा था। इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। आशंका है कि लोकसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में इसे खपाया जाना था। पुलिस पूरे रैकेट का पता लगा रही है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी टैंक में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर लाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए गत रात शहर के सभी हाइवे पर पुलिस चेकिंग लगाई गई थी। हर आने जाने वाले ट्रक और लोडिंग की जांच शुरू की। एक टीम को महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव और दूसरी टीम पड़ाव में पदस्थ एसआई संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सर्चिंग में लगी थी। दोनों टीमों से एएसपी शियाज केएम व डीएसपी नागेन्द्र सिंह बराबर फीडबैक ले रहे थे। इसी बीच ग्वालियर बायपास पर एक कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने अपना वाहन रोकने के स्थान पर भगाना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस को शंका हुई और कंटेनर का पीछा कर रोक लिया।
जब पुलिस ने टैंकर को रोका तो उस पर सल्फ्यूरिक एसिड लिखा था और सावधान रहने के लिए चेतावनी संकेतन बने हुए थे। टैंक को खोलकर जांच पड़ताल करने में पुलिस जवानों को भी डर लग रहा था। टैंकर चालक भी बार-बार डरा रहा था, सर देखकर जांच करना कहीं एसिड उछल ना जाए और दुर्घटना हो जाए। पुलिस कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और उस पर चढक़र चेक किया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि पूरा कंटेनर शराब से भरा हुआ था। शराब बरामद होते ही पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को कस्टडी में लेकर थाने पहुंचा दिया।
पुलिस ने पकड़े गए टैंकर के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसकी पहचान अजय जाट निवासी बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। टैंकर का मालिक वही है और यह शराब की खेप राजस्थान के सीकर से लेकर आ रहा था। शराब का परमिट राजस्थान का ही था, लेकिन ग्वालियर मध्य प्रदेश में खपाने ले आया था।
कंटेनर चालक से पुलिस का पता लगा कि यह शराब उसके टैंकर में मनीष ने भरवाई थी। मनीष राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। अजय जाट के टैंकर का रजिस्ट्रेशन भी उसने ही कराया था। अजय ने मनीष का नाम लिया है। साथ ही बताया है कि उसे ग्वालियर पहुंचकर किसी का फोन आने वाला था, लेकिन टैंकर पकडऩे की सूचना शराब तस्करों को लग गई होगी, इसलिए कोई फोन नहीं आया है। अब पुलिस की एक टीम मनीष की तलाश में रवाना की जा रही है।
एसिड का टैग लगे टैंकर से ऑफीसर चॉइस की 175 पेटी, ऑफीसर चॉइस क्वार्टर की 200 पेटी, ग्रीन लेबल की 100 पेटी, ग्रीन लेबल क्वार्टर की 40 पेटी, व्हाइट बोदका की 165 पेटी, रॉयल बोदका की 9 पेटी, ड्यून बोदका 03 पेटी एवं किंगफिशर बीयर की 10 पेटी बरामद हुई। जिनकी कीमत करीब 52 लाख रुपए से ज्यादा है।
एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है और एक भी तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा। गत रात महाराजपुरा इलाके से पुलिस ने काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है। जिसे एक एसिड टैंक में छुपाकर राजस्थान से ग्वालियर लाया गया था। अब यह खराब किसकी है और इसका इस्तेमाल चुनाव में तो नहीं होना था। यह हम पूछताछ कर पता लगा रहे हैं।