मालिक आमिर की प्रताडऩा से तंग आकर ही नौकर ने ही की थी हत्या

May 01 2024

ग्वालियर। मोहना में किराना व्यापारी आमिर खान के अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। हत्यारा किराना व्यापारी का नौकर ही निकला है। उसने मालिक की प्रताडऩा से तंग आकर लोहे की सब्बल मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
घटना स्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे जहां पुलिस को कुछ सबूत मिले जिसके आधार पर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया है। आरोपी का कहना है कि व्यापारी बंधुआ मजूदरी करा रहा था। पेट भरकर खाना तक नहीं देता था।
मोहना में किराना व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी उसकी ही दुकान का नौकर निकला है। जिसकी पहचान 30 वर्षीय वीरन आदिवासी पुत्र बालवीर आदिवासी निवासी ग्राम रामपुरा पोस्ट अकाझिरी रन्नौद शिवपुरी के रूप में हुई है। जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से व्यापारी की हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 16 अप्रैल को वह व्यापारी आमिर खान को हाइवे पर मिला था। आमिर खान ने उसे नहलाकर खाना खिलाया था और अपनी दुकान पर काम पर रख लिया था। मृतक व्यापारी की किराना दुकान के अलावा वॉशिंग सेंटर भी था। 
17 अप्रैल को मृतक आमिर खान व उसके मित्र इमरान खान ने उसे बंधुआ मजदूर बनाकर उससे जबरन गाडिय़ां धुलवाने का काम करवाया। शाम को व्यापारी और उसके दोस्त ने वहीं शराब पी और खाना खाया था। वीरन आदिवासी को भी भूख लग रही थी, लेकिन व्यापारी ने उसे दो बिस्किट के पैकेट देकर चलता कर दिया। 
नशा होने पर आमिर किराना दुकान में ही सो गया था। भूख के चलते वीरन को गुस्सा आ रही थी। जिस पर उसने दुकान में रखे लोहे के सब्बल से दो बार किए जिससे आमिर की मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह भागकर अपने गांव चला गया था। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
इस बारे में मोहना थाना प्रभारी राशिद खान का कहना है कि 12 दिन पहले मोहना रोड पर 17-18 अप्रैल की दरमियानी रात 24 वर्षीय किराना व्यापारी आमिर खान के सिर में लोहे का सब्बल मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी से पकड़ लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
बतादें कि ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र के मोहना गांव में रहने वाले 24 वर्षीय किराना और वॉशिंग सेंटर व्यापारी आमिर खान का शव गुरुवार 18 अप्रैल की सुबह उसी की किराना दुकान में लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ मिला था।