भाजपा और कांग्रेस दोनों की आर्थिक नीतियों में कोई अंतर नहीं:रचना अग्रवाल

Apr 29 2024

ग्वालियर। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराज बाड़े के हेमू कालानी चौक पर जनसभा आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सुनील गोपाल द्वारा मुख्य वक्तव्य रखा गया। 
जनसभा में एसयूसीआई कम्युनिस्ट की ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड रचना अग्रवाल द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि जनता लंबे समय से बार-बार  भाजपा और कॉंग्रेस का कार्यकाल देख चुकी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की आर्थिक नीतियों में कोई अंतर नहीं है। दोनों के ही कार्यकाल में सभी नीतियां कॉरपोरेट घरानों को अतिरिक्त मुनाफा कमाने की छूट देने के लिए तैयार किया जाता रहा है तथा तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। 
परिणाम स्वरुप महंगाई और बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है। एसयूसीआई (सी) ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के हित को सामने रखकर निजीकरण, ठेका कारण, के खिलाफ लगातार संगठित जन आंदोलन चला रही है। जनसभा में मुख्य वक्ता कॉमरेड सुनील गोपाल के द्वारा बताया गया कि पार्टी 1948 में बनी और 75 वर्षों में देश के 25 राज्यों में पहुंची है देश के 19 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों से 151 सीट से चुनाव लड़ रही है। पूंजीपतियों के हित साधते हुए अब यह पूँजीवाद इस स्थिति मे आ गया है की भयावह आर्थिक विषमता तैयार हुई है एक तरफ धन संसाधनों का ढ़ेर और दुसरी तरफ आभाव गरीबी और कुपोषण फैली हुई है। चुनाव नही जन आंदोलन के माध्यम से अमूलचुल् परिवर्तन लाने से ही आम जनता की समस्याओं का हल सम्भव है। सभा की अध्यक्षा कॉमरेड रूपेश जैन द्वारा की गयी।