ग्वालियर में हनीट्रैप गैंग की दो महिलाओं सहित पांच आरोपी पकड़े

Apr 28 2024

ग्वालियर। पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अफसरों और अमीर व अकेले बुजुर्गो को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है। दो महिलाओं सहित पांच लोग (सरनाम, मुकेश व लोकेन्द्र) अभी तक पकड़े जा चुके हैं। गैंग ने हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को हनीट्रैप किया था। बुजुर्ग को मिलने बुलाया फिर एक रूम पर ले गए। वहां एक महिला न्यूड हो गई। जमींदार अभी कुछ समझ पाता तभी वहां दो युवक आ धमके। उनके वीडियो शूट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे। 
बुजुर्ग ने देने से मना किया तो जिस महिला ने उसे बुलाया था उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। जमींदार फिर भी विरोध करता रहा तो महिला कंपू थाना पहुंच गई और दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस को महिला पर संदेह हुआ। बुजुर्ग ने पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हनीट्रैप करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया।
ग्वालियर के पनिहार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार हैं। हाइवे से लेकर अंदर गांव तक 60 से 70 बीघा जमीन उनके पास है। जिसकी वर्तमान में कीमत करोड़ों में हैं। बुजुर्ग अभी अकेला है, न उसके पत्नी है न ही बच्चे हैं। यही कारण है कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं होने पर हनीट्रैप गैंग ने उसे अपना शिकार बनाया है। कुछ दिन पहले बुजुर्ग के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाली एक महिला था जिसने अपना नाम कविता बताया। साथ ही कहा कि उसका नंबर उसे अपनी एक सहेली से मिला था। सहेली ने बताया था कि आप मेरी मदद कर सकते हो। कविता ने यह भी कहा कि मैं अकेली हूं और मेरा कोई दोस्त नहीं है। 
इसके बाद कुछ जरुरी काम होने पर मिलने के लिए कहा। बुजुर्ग के भाई और भाइयों का परिवार ग्वालियर शहर में रहता है। अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था। बुजुर्ग बात करके ग्वालियर पहुंचा था। यहां उसकी महिला से बात हुई तो उसने कैंसर हिल्स के पास मिलने बुलाया था। यहां जब महिला उसे मिली तो उसने पास ही अपना घर बताते हुए वहां चलकर पूरी बात बताने के लिए कहा। बुजुर्ग को भी लगा कि महिला आगे से बढक़र बात करने आ रही है तो उसे क्या परेशानी है।
बुजुर्ग को लेकर महिला रूम में पहुंची और यहां उसने बताया कि वह उसे पसंद करती है। इस पर बुुजुर्ग कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। कुछ ही सेकंड में महिला न्यूड हो गई। अभी कोई कुछ समझ पाता तभी दो युवक अंदर आ गए। न्यूड महिला के साथ बुजुर्ग जमींदार का वीडियो शूट कर लिया। पीछे से एक अन्य महिला और आ गई। अब सभी ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे कहा कि जो भी रुपए हैं निकाल दें नहीं तो यह वीडियो वायरल कर देंगे और तेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा देंगे।
बुजुर्ग को हनीट्रैप कर अपने जाल में फंसाने के बाद गैंग ने उसकी जेंब में रखे 9 हजार रुपए तत्काल छीन लिए। अब उससे 10 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा। बुजुर्ग उस समय तो इंतजाम करने की कहकर वहां से निकल आया, लेकिन कुछ देर बाद जब महिला का कॉल आया तो उसने उसे रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर महिला ने उसे दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। इस पर भी बुजुर्ग जमींदार ने साफ कह दिया कि मेरे पास दस लाख रुपए नहीं हैं, जो करना है करो।
जब गैंग को बुजुर्ग से दस लाख रुपए नहीं मिले तो महिला ने दबाव डालने के लिए कंपू थाना पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने पहले बुजुर्ग से बात की और बात सामने आई फिर महिला पुलिस अधिकारी ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं कविता, राधा व लोकेन्द्र, मुकेश व सरनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस महिला को बुजुर्ग को फंसाने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाली डबरा की महिला सहित इस गैंग में शामिल तीन पुरुषों को भी पकड़ा है। कंपू थाने में इन पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने पर मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने थाना पहुंचकर बुजुर्ग पर उसे जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जब महिला कंपू थाना पुलिस को घटनास्थल पर ले गई तो मामला संदिग्ध लगा। सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो महिला खुद ही बुजुर्ग के साथ जाती दिखी। बाद में बुजुर्ग ने बताया कि महिला का फोन उसके पास आया था। पहले मिस्ड काल फिर वापस काल आया। महिला ने मदद के बहाने ग्वालियर बुला लिया। बताया कि उसकी बुआ ने बुजुर्ग का नंबर दिया था।
पकड़े गए गिरोह से खुलासा हुआ है कि गैंग के सभी सदस्य डबरा, भितरवार व दतिया के रहने वाले हैं। इन्होंने अभी-अभी यह हनीट्रैप कर रुपए ऐंठने वाला ग्रुप बनाया था। इनको ऐसे लोगों की तलाश रहती थी जिस पर खूब दौलत है और वह कुंआरे हो या शादीशुदा हो तो पत्नी, बच्चे न हो। जिससे आसानी से उनको टारगेट कर रुपए निकाले जा सकें।
इस मामले में कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा का कहना है कि पनिहार के एक बुजुर्ग को हनीट्रैप कर दस लाख रुपए की डिमांड करने वाली गैंग को पकड़ा है। दो महिला सहित पांच आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि गैंग ने अभी तक ऐसे कितने अकेले व अमीर बुजुर्गो को शिकार बनाया है।