डॉ याशी जैन ने गुड टच बेड टच विषय पर बच्चों को जागरूक करा

Apr 28 2024

ग्वालियर। जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर इंटरनेशनल एवं मंतव्य द साइकोलॉजी सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में जीपीएस वल्र्ड स्कूल विनय नगर में गुड टच बेड टच विषय पर जागरूकता वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता साईकोलोजिस्ट डा याशी जैन थी। 
समाज के प्रवक्ता ललित जैन एवं संस्था के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्री स्कूल व प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गुड टच एवं बेड टच को समझने की क्षमता का विकास करना है। साथ ही विद्यालय परिसर को पूर्णतया सुरक्षित करने की पहल को अमल में लाने की जागरूकता पैदा करना था। 
वर्तमान में नौनिहालों के साथ शारीरिक शोषण तथा रेप फिर मर्डर जैसे अनेकों अनैतिक घिनौनी घटनाएं लगातार सामने आ रही। उन स्थितियों का सामना करने हेतु तैयार करना। कानून समाज व राष्ट्र अपने तरीके से इन पर बेहद संवेदनशील ढंग से कार्य कर रहा है, फिर भी स्वयं बच्चे भी खुद की सुरक्षा करना सीखें। 
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर इंटरनेशनल व मंतव्य साइकोलॉजी सेंटर के साथ स्कूलों में इस मुहिम को चलाने की शुरुआत की है। जिसमें आप सभी अभिभावक अपने नौनिहालों को स्वयं की सुरक्षा करने के लिए तैयार करें।
इस अवसर पर संस्थापक के एड मनोज कुमार जैन, रोहित जैन, राजीव जैन, अरविंद मोदी, गगन जैन, नीरज जैन, सुप्रिया जैन, नेहा जैन, अनीता जैन, नीतू जैन, मिनी खंडेलवाल, काजल अग्रवाल, शिवानी सिंह, रश्मि शर्मा, देवांशी अरोड़ा आदि उपस्थित थे।