सांप सीढ़ी खेल से बताया मतदान का महत्व

Apr 28 2024

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें इसके लिए माधव महाविद्यालय एनएसएस अनूठी पहल के द्वारा सांप सीढ़ी के खेल से छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया गया। निर्भीक एवं सही मतदान के लिये मतदाता को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि हम यदि किसी प्रलोभन में आ जाते हैं जिससे सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं कर पाते हैं। 
मतदाता को जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के युवा अनूठे प्रयोगों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मतदान के दिन हम अपने अमूल्य वोट को सही प्रकार से प्रयोग कर सांप सीढ़ी के खेल की तरह सीढी पर चढऩे का ही कार्य करें, न कि सांप के मुख पर आकर नीचे आने का।  मतदान में प्रलोभन रोकने के लिये सांप-सीढ़ी के खेल द्वारा विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया गया।
डॉ. अवस्थी ने बताया कि बचपन से हम सांप-सीढ़ी का खेल खेलते हैं। यदि हम सीढ़ी पर आ जाते हैं तो हम काफी अंक ऊपर चले जाते हैं, परन्तु यदि सांप के मुख पर आ जाते हैं तो हम काफी नीचे आ जाते हैं। इसलिये हमें किसी भी प्रलोभन में आकर मत का प्रयोग नहीं करना चाहिये जिससे हम अपने आपको कभी माफ न कर पायें। यह कार्यक्रम डॉ. मनोज अवस्थी के नेतृत्व में किया गया।
डॉ. रस्तोगी ने बताया कि अपने अमूल्य मत का उपयोग हम सोच समझकर आवश्यक रूप से करें क्योंकि मतदान हमारा प्रथम अधिकार है। जिसे हम सबको मिलकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिये क्योंकि जिन जन प्रतिनिधियों को चुनकर भेज रहे हैं वह हमारे देश के विकास में अहम योगदान दे सके। डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने एनएसएस स्वयंसेवकों को शपथ मतदान के लिए दिलाई।
कार्यक्रम में डॉ. कौशलेन्द्र अवस्थी, डॉ. संजय रस्तोगी, प्रो. प्रेक्षा नाईक, डॉ. चंचल शिवहरे, डॉ. दीप्ति नारंग, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. दीपक शिंदे, डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, आशुतोष पालीवाल, दीक्षा पाल, नकुल शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, जतिन प्रजापति, सक्षम सोनी, जीतेन्द्र रजक आदि उपस्थित थे।