गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा इंटर्न-एक्सपो का आयोजन

Apr 28 2024

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा सिटी सेंटर स्थित ग्रैब स्पेस कोवर्किंग में इंटर्न-एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें  इंटर्न-एक्सपो आयोजन के माध्यम से युवाओं को नौकरी की तैयारी में मदद मिली, जो उनके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रिज्यूमे वर्कशॉप, ग्रुप डिस्कशन, और मॉक इंटरव्यू के माध्यम से, युवाओं को नौकरी के प्रक्रिया में सकारात्मक अनुभव प्राप्त हुआ। जो उनके प्रॉफेशनल लाइफ में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद छात्रों को कंपनियों में इंटर्न्सशिप कराई जायेगी।
क्योंकि इंटर्न्सशिप के माध्यम से उन्हें वास्तविक काम के अनुभव का अवसर मिलेगा, जिससे उनके करियर की शुरुआत में मदद मिलेगी। इस प्रकार की पहल छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 
एक्सपर्टस के रूप में उपस्थित इंडीजीन कंपनी से हिमांशु अग्रवाल, बर्जर पेंट्स से शशांक सिंह कुशवाह, डिलोइट हर्षित अग्रवाल, निप्पोन पेंट्स से सुमित सक्सेना, सेंचुरी प्लाई से हर्षित कुशवाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कि जॉब मार्केट में घुसने के लिए इंटर्न्सशिप एक अच्छा माध्यम जिसके तहत आपको अनुभव व ज्ञान दोनों मिलते हैं। कार्यक्रम संयोजन श्रेया रस्तोगी एवं गौतम कुशवाह ने एवं अभार संस्था संस्थापक आकाश बरूआ किया।
 इस अवसर पर अर्पित गुप्ता, अपर्णा शर्मा, जयेश श्रीवास्तव, अंशुल मिश्रा, विनीत राजपूत आदि सदस्य उपस्थित रहे।