10वीं क्लास में फेल होने पर छात्रा ने फांसी लगाई,मौत

Apr 25 2024

ग्वालियर। ग्वालियर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम गत रोज जारी किए। इसके बाद से कई स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल है। वहीं कई स्टूडेंट्स अपने असफलता को लेकर निराश हैं और आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। 
ग्वालियर शहर में 10वीं क्लास की एक छात्रा फेल होने से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा की गत रात की है। घटना का पता गुरूवार सुबह चला जब छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि कमरे में छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
मामले का पता चलते ही अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पुलिस को छात्र के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छात्र लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा मैं परीक्षा में फेल हो गई मुझे माफ कर देना। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा का शव पीएम हाउस पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा निवासी 16 वर्षीय मुस्कान रजक पुत्री संतोष रजक 10वीं की छात्रा है और बीते रोज उसका रिजल्ट आया था, जिसमें वह फेल हो गई थी। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गई थी और रात का खाना भी दुखी मन से खाया था। गुरूवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो छात्रा की मां सुनीता उसे जगाने कमरे में पहुंची।
मां ने काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से ना तो कोई प्रतिक्रिया हुई और ना ही मुस्कान ने कोई जबाव दिया। जब उसने जोर से दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसकी नजर सामने गई तो चीख निकल गई। क्योंकि सामने मुस्कान फांसी के फंंदे पर लटकी हुई थी। उसकी चीख सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे औ उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।
बताया गया है कि मुस्कान पढ़ाई में कमजोर थी और दसवीं की परीक्षा में उसकी गणित, संस्कृत और अंग्रेजी में फेल हो गई थी। वह परिवार में सबसे छोटी थी और वह तीन बहनें और एक भाई है।
जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है की सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया था जहां जांच पड़ताल में पता चला है कि कल दसवीं का रिजल्ट आया था और उसमें छात्रा फेल हो गई थी। मृतका के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने फेल होने पर मां-बाप से माफी मांगी है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।