इंदापुरकर की स्मृति में लगा स्वास्थ्य शिविर, 160 मरीज हुए लाभान्वित

Apr 22 2024

ग्वालियर। जीवन में हजारों लाखों लोग सफल होते है। लेकिन सफलता उनके स्वयं तक ही समिति होती है। आपने जीवन में कार्य करते हुए समाज को क्या दिया यह जरूरी है। आरोग्यधाम में अपनी सेवा देते हुए यहां के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और यहां से जुड़े हुए लोग दूसरों की सेवा करते हुए अपने जीवन को सार्थक कर रहे है।
यह बात आरोग्यधाम चिकित्सालय में पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक स्व. माधव शंकर इंदापुरकर की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक ने सफल और सार्थक जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आर.के जैन व अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक प्रहलाद सबनानी ने की। 
ओक ने स्व. इंदापुरकर का उल्लेख करते हुए कहा कि वे एक आदर्श स्वयं सेवक थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन ईमानदारी, सुचिता और समाजसेवा के लिए समर्पित रहा है। विशिष्ट अतिथि आरके जैन ने कहा कि मंैने इस प्रकल्प को शुरूआत से देखा है और आज यह प्रकल्प वट वृक्ष के रूप में खड़ा हो चुका है। उन्होंने स्व. इंदापुरकर के साथ बिताए हुए समय के अपने अनुभवों को भी साझा किया।