गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा सेल्सफॉर्स में करियर हेतु वर्कशॉप आयोजन

Apr 22 2024

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल कंपनी सेल्सफॉर्स इकोसिस्टम एवं करियर विकल्प पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गुडग़ांव से सेल्सफॉर्स मैनेजर नमन मरकान उपस्थित रहे। 
श्री नमन ने युवाओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताते हुए कहा कि अगर आप सेल्सफॉर्स में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। सेल्स फॉर्स एक लीडिंग क्लाउड कंपनी है जो सीआरएम (ग्राहक संचालन) सॉफ्टवेयर और सेवाएं प्रदान करती है। इसमें करियर बनाने के लिए आपको सेल्सफॉर्स के साथ तकनीकी और व्यावसायिक कौशलों का ज्ञान होना आवश्यक है। यहां कुछ रोल्स हो सकते हैं जैसे सेल्सफॉर्स डेवलपर, सेल्सफॉर्स एडमिनिस्ट्रेटर, और सेल्सफॉर्स कंसल्टेंट। आप सेल्सफॉर्स की विभिन्न सर्टिफिकेट प्राप्त करके अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। 
वर्कशॉप संयोजन रूपक गुप्ता, विनीत ठाकुर ने एवं आभार संस्था संस्थापक आकाश बरूआ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल, अपर्णा शर्मा, अर्पित गुप्ता, जयेश श्रीवास्तव, मोहित सिंह, अंशुल मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहे।