महिला से मंगलसूत्र लूटकर भागे दोनों को आरोपियों मंगलसूत्र सहित पकड़ा, बाइक बरामद

Apr 22 2024

ग्वालियर। झपट्टा मारकर महिला से मंगलसूत्र लूटकर भागने वाले आरोपियों को महाराजपुरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और लूटे हुए मंगलसूत्र को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम को उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास में लगे एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को अपाचे मोटर साइकिल सवार उक्त दोनों संदिग्ध बदमाश दिखे। जिनकी तलाश की गई तो यूनिपैच फैक्टरी के पीछे ग्राउंड में सीसीटीवी फुटेज में देखी गई अपाचे मोटरसाइकिल एवं दोनों संदिग्ध घूमते हुए दिखे। 
पुलिस टीम को देखकर उक्त दोनों संदिग्धों ने मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम दुष्यंत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी अंबाह मुरैना एवं दूसरे ने अपना नाम पंचू उर्फ वीरप्रताप तोमर पुत्र रामौतार तोमर निवासी खनेता भिण्ड का होना बताया। पुलिस ने जब थाना क्षेत्र में हुई उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने एक्टिवा सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीनना बताया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर अभिनंदन वाटिका के सामने से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।