जल संरक्षण व पुराने जल स्त्रोतो के प्रति छात्राओं को समझाया

Apr 22 2024

ग्वालियर। ग्वालियर यूथ हॉस्टल के सचिव रामनारायण मिश्रा ने बताया कि भोपाल से चलकर 1250 किमी का सफर तय कर बाइक रैली ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं के बीच पहुंच कर जल की महत्वता को बताया। ग्वालियर के पुराने जल स्त्रोत व पानी को कैसे संरक्षित किया जाये इस पर विस्तृत रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय चैयरमेन मनोज जोहरी ने सभी छात्राओं को समझाया ब उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर स्कूल के खेल अधिकारी सुमन चौधरी सहित अनेक टीचर उपस्थित रहे।
उसके पूर्व प्रथम बार ग्वालियर पधारे नेशनल चैयरमेन का सम्मान ग्वालियर इकाई द्वारा किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समीक्षा गुप्ता, सिंधिया स्कूल फोर्ट के प्रिंसिपल अजय सिंह, भारतीय पर्यटन एवम यात्रा प्रबंधन संस्थान के डारेक्टर आलोक शर्मा, डॉ एनएन लाहा ने शॉल, श्रीफल, माला स्मृति चिन्ह से जोहरी का सम्मान किया। 
इस अवसर पर गौरव सिंघल, सुनील राय, संजू कुरुषवानी, सतीश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन करते हुये रामनारायण मिश्रा ने कहा कि भारत मे यूथ हॉस्टल की स्थापना के 75 वर्ष में पहली बार मध्यप्रदेश से जोहरी नेशनल चैयरमेन निर्वाचित हुये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम में भाग लेने वाले सदस्यों को मोमेंटो प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूनिट के चंद्रशेखर बरुआ, सुमन चौधरी, भूपेंद्र शर्मा, सुनील सोनी, बदल मजूमदार, उमाकांत सिंघल, संतोष दास, विजय अग्रवाल, जयदेव गुप्ता, दुर्गेश चौरसिया, वैभव सिंघल, नैतिक सिंघल, रविन्द्र राजपूत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। आभार भूपेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ सभा विसर्जन की गई।