मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर, एसपी व निगमायुक्त ने मतदाताओं को जागरूक करने मोटर साइकिल चलाकर रैली निकली

Apr 21 2024

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में रविवार प्रात: शहर में विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली गई। ग्वालियर शहर के विभिन्न मार्गों पर मतदान का संदेश देते हुए यह रैली निकली।
स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह व निगमायुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। साथ ही थल सेना, वायु सेना व सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स को भी रैली में आमंत्रित किया गया। 
मोटर साइकिल रैली प्रात: 7 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप से शुरू हुई। यह रैली चेतकपुरी, अचलेश्वर महादेव मार्ग, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, फूलबाग, पड़ाव, हजीरा, गोले का मंदिर व सात नम्बर चौराहा होते हुए व्हीआईपी सर्किट हाउस पहुंची और यहीं पर रैली का समापन हुआ। 
बाइक रैली में अलग-अलग बाइक व स्कूटी चलाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, निगमायुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एएसपी के. एम. सियाज व गजेन्द्र वर्धमान, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार एवं जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व बाइकर्स जवान इस रैली में शामिल हुए। 
रैली के समापन के बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार के प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में एसपी धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई। सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।