महावीर जयंती पर चांदी की पालकी में निकले महावीर स्वामी

Apr 21 2024

ग्वालियर। रविवार को महावीर जयंती के मौके पर शहर में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। महावीर जयंती के मौके पर सुबह से ही शहर की सडक़ों पर बैंड बाजों के साथ पालकी में सवार महावीर स्वामी की रथयात्रा, शोभायात्रा निकाली गई। शहर की सबसे बड़ी रथयात्रा जुलूस दौलतगंज जैन मंदिर से निकाला गया है, जो बाड़ा, सराफा सहित पूरे लश्कर क्षेत्र में होता हुआ नई सडक़ चंपाबाग बगीची में पहुंचा है। इसी तरह मुरार जैन मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। यह पूरे सदर बाजार में होते हुए मुरार मंदिर वापस पहुंचा। चल समारोह का सडक़ पर कई जगह आत्मीय स्वागत किया गया।
ग्वालियर में महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्त के तत्वाधान में रविवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आचार्य विहर्ष सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में दौलत गंज स्थित जैन मंदिर से देव, शास्त्र, गुरू की विशाल रथयात्रा निकाली गई है। यह रथयात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए चंपाबाग बगीची पहुंची  जहां रथयात्रा का समापन हुआ और भजन संध्या हुई। उसके बाद आचार्य के प्रवचन हुए। 
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम व कार्यक्रम संयोजक प्रवीण गंगवाल ने बताया कि रविवार को महावीर जयंती के मौके पर को सुबह 8.30 बजे से महावीर जयंती पर भगवान महावीर स्वामी की विशाल रथयात्रा दोलतगंज से शुरू होकर फ़ालका बाजार, राममन्दिर, गस्त का ताजिया डीडवाना ओली, सराफा बाजार, महाराज बाड़ा, माधवगंज, मोर बाजार, दाना ओली से नई सडक स्थित चंपाबाग बगीची पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह जैन समाज के लोग मंच बनाकर स्वागत गेट लगाकर आचार्यश्री विहर्ष सागर महाराज ससंघ एवं रथ मे विराजमान भगवान महावीर स्वामी की भव्य आरती उतारकर स्वागत किया। रथयात्रा में जैन समाज की अलग अलग शाखाओ की महिलाओं के द्वारा डांडिया नृत्य किए। कार्यक्रम स्थल चंपाबगा बगीची में भगवान महावीर स्वामी के कालशाभिषेक के उपरांत शाम को पालना झुलाया गया।
वहीं मुरार के जैन मंदिर से विशाल और भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में हजारों लोग शामिल हुए हैं। चांदी की पालकी में भगवान महावीर विराजमान थे और आगे भक्त नाचते व झूमते जन्मोत्सव मना रहे थे। जैन महिला मंडल की सदस्यों ने सडक़ों पर डांडिया खेला और कई तरह के नृत्य किए।
बच्चों ने पूर्ण मतदान की जागरुकता रैली निकालकर समाज को संदेश दिया। जैन समाज के सदस्यों ने चल समारोह का जगह-जगह पर स्वागत किया है। चल समारोह मुरार जैन मंदिर संतर से जैन मंदिर से निकाला गया। यह सदर बाजार, गिर्राज मंदिर, गंज गेट, कांग्रेस कार्यालय बारादरी चौराहा, माल रोड होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंचेगा। दिगम्बर सकल जैन समाज के कार्यकारिणी सदस्य सचिन जैन ने बताया कि आज मंदिर में दिन भर तरह-तरह के आयोजन होंगे।