सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली

Apr 21 2024

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 जिसमे रविवार को क्षेत्रीय अधिकारी राजेश रावत द्वारा वार्ड क्रमांक 3 स्थान पार्क विनय नगर सेक्टर 1 में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे । इसके साथ ही तिकोनिया पार्क विनय नगर सेक्टर 2 वार्ड क्रमांक 3 में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे तथा युवा मतदाताओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर मतदान की शपथ दिलाई गई।  
शहर के अन्य सभी क्षेत्रों में भी मतदान जागरूकता रैली का आयोजन कर आम नागरिकों को जागरूक किया गया।