ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्वालियर में 14 जुलाई को,लक्ष्मी महिला संयोजिका बनी

Apr 21 2024

ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति, द्वारा निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 जुलाई की सफलता को लेकर पंजीयन पत्रक पूजन सिद्ध पीठ श्री कैला महारानी एवं कुंअर महाराज महलगांव के महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज के मुख्य आतिथ्य में तथा सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। पंडित गिरिराज के आचार्यत्व में पूजन किया। जिसमें ब्राह्मण समाज की एक जुटता एवं अनेकों सामाजिक कुरीतियां को रोकने पर  युवा, मातृशक्ति, ज्येष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ जन ने समय पर पहुंच कर धर्म लाभ लेने का संकल्प लिया। निशुल्क द्वितीय ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन का महिला संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा को बनाया गया। महिलाओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की रुपरेखा समिति के संयुक्त अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा ने प्रस्तुत कर ग्वालियर में 14 जुलाई भडैया नोमी को शुभ मुहूर्त में बिना किसी धन संग्रह चंदा के सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर द्वारा किया जाएगा। 
मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्रीकैला महारानी एवं कुंअर महाराज महलगांव के महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन को फुलौरा दौज, बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, देव उठनी ग्यारस, गंगा दशहरा, भडैया नोमी जैसे मुर्हतों को शुभ मुहूर्त माना जाता है इसमें होने वाले विवाह का दाम्पत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है। अध्यक्षता कर रहे डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि द्वितीय निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन में एकजुटता से ही कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगा। सम्मेलन के लिए किसी भी प्रकार धनसंग्रह चंदा नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ नायक, श्याम बाबू शर्मा, डॉ मुन्नालाल शर्मा, शशिकांत दीक्षित, प्रकाश वीर शर्मा आदि उपस्थित थे।