चेकिंग में कट्टा-कारतूस सहित एक बदमाश पकड़ा, दो फरार

Apr 20 2024

ग्वालियर। आधी रात को पुलिस द्वारा नाके पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को घेरा, तो वह गाड़ी छोडक़र भागने लगे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया है। जिसके कब्जे से कट्टा-कारतूस सहित राउंड के खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। भितरवार थाना इलाके में घटित उक्त मामले में आम्र्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
भितरवार टीआई अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के चकमियापुर में नाका बनाया गया है। जहां बीती रात डेढ़ बजे के लगभग चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन संदिग्ध युवक चेकिंग देख बाइक मोडक़र भागने लगे। शंका होने पर पुलिस टीम भी उनके पीछे लग गई, जिसने कुछ दूरी पर ओवरटेक कर उन्हें घेरा तो बदमाश बाइक छोडक़र जंगल में दौड़ लगाने लगे। पुलिस द्वारा एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। 
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक कारतूस व तीन खाली खोखे बरामद हुए। आरोपी को थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पुत्र शिवसिंह मांझी 19 वर्ष निवासी नजरपुर भितरवार बताया है। आकाश के मुताबिक भागने वाले उसके साथी राहुल बाथम व विकास बाथम निवासीगण ग्राम गढ़ी थाना सोनागिर (दतिया) थे। आरोपी ने बताया कि उसके साथियों के पास भी अवैध हथियार थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है, कि वह यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे। तथा इतनी रात को किस मकसद से इन्हें लेकर घूम रहे थे। वहीं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।