रक्तदाताओं ने 126 यूनिट रक्तदान किया

Apr 20 2024

ग्वालियर। सेवा भारती ग्वालियर महानगर के द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 9 बजे से शाम 5 बजे तक रोशनी घर कैंपस श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें ग्वालियर महानगर के समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा के लिए रक्तदान किया तथा विभिन्न प्रकार की जांचे भी कराई गई। 
इस अवसर पर राजीव गुप्ता, नितिन मांगलिक, हिमांशु, वासुदेव, डॉ श्रीप्रकाश लोहिया, विमल आर्य, डॉ सुरेंद्र प्रधान, डॉक्टर अंकिता आर्य, डॉ मोनिका भदोरिया, डॉक्टर सचिन सिंघल ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न कार्यकर्ताओं तथा आज की हमारी युवा शक्ति ने बढ़ चढक़र रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं के द्वारा 126 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर मोनिका भदोरिया ने कहा रक्तदान महादान है इससे जीवन बचाने में बहुत मदद मिलती है। जीवन बचाना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 18 से अधिक आयु के लोग जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकते हैं। नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। 
इस सेवा कार्य को संपन्न कराने में राजेश शर्मा, दिनेश भागवत, ललित मिश्रा, डां. लाखन सिंह, मोहित चौहान, गोपाल गुप्ता, आशीष राठौर, अंकित सिकरवार, राहुल कुमार, राजकुमार राजावत, कुलदीप वैश्य का प्रमुख रूप से सहयोग प्राप्त हुआ सेवा भारती इन सभी कार्यकर्ताओं से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करता है।