विकलांग, वृद्ध जनों को पोलिंग बूथों तक आने जाने की सुगम व्यवस्था किए जाने को लेकर जौहरी ने कलेक्टर को सुझाव पत्र दिया। प्रकाश नार्थ दिनांक - 19-4-2024 ग्वालियर - शहर जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऐवं वरिष्ठ समाजसेवी ओर राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में सुझाव पत्र दिया, पत्र में जौहरी ने कहा कि आगामी 7 मई 2024 को ग्वालियर में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनावी महा पर्व में ग्वालियर जिले के हर पोलिंग बूथ तक विकलांग एवं वृद्ध जनों की आसान पहुंच को द्रष्टिगत रखते हूऐ हर पोलिंग बूथ पर रैम्प बनाए जाने एवं व्हील चेयर और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था किये जाने के साथ ही ऐ बी एम मशीन तक आसान पहुंच की व्यवस्था करायें जाने का सुझाव पत्र दिए जाने के साथ ही जौहरी ने पिछले विधानसभा चुनावों में अव्यवस्थाओं का भी पत्र में जिक्र करते हूऐ लिखा कि विगत वर्ष 2023 में सम्पन्न हूऐ विधानसभा चुनाव में कई पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए विकलांग एवं वृद्ध जनों को होने बाली परेशानियों को द्रष्टिगत नहीं रखा गया था जिसके चलते विकलांग एवं वृद्ध जनों को पोलिंग बूथ तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था । जिसके कईं वीडियो भी वायरल हूऐ थे । इसी के साथ ही ग्वालियर में सभी मेरिज गार्डनों में होने बाले शादी समारोह में विकलांग एवं वृद्ध जनों की आसान पहुंच के लिए रैम्प बनाए जाने हेतू पूर्व जिलाधीश महोदय को आग्रह पत्र दिया था जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर स्मरण पत्र भी दीया । श्रीमान प्रधान संपादक महोदय से विनम्र निवेदन है कि खबर प्रमुखता से प्रकाशित कीए जाने की कृपा करें। पत्र देने बालों में उपाध्यक्ष परमाल सिंह कुशवाह, राजेन्द्र मिश्रा, बंटी श्रीवास, प्रेम चंद उमरिया , लक्ष्मी नारायण, घनश्याम माहोर आदि उपस्थित थे। जिसके संयोजक

Apr 19 2024