जेएएच में पर्चे की लंबी लाइन का झंझट खत्म, आभा एप से फौरन होगा रजिस्ट्रेशन

Apr 18 2024

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में अब आपको ओपीडी में दिखाने से पहले लाइनों से गुजरना नहीं पड़ेगा। ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए। लंबी लाइनों का झंझट पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब सिर्फ आपको अपने मोबाइल से एक अस्पताल में लगे क्यूआर कोड़ को स्कैन करना होगा। इसे स्कैन करते ही आभा एप पर आपकी मेडिकल संबधी सभी जानकारी जेएएच के पास पंहुच जाएगी, और एक टोकन नंबर जनरेट होगा। नंबर आने पर आप न्यू जेएएच में अलग से लगाए गए आभा काउंटर से अपनी ओपीडी की पर्ची ले सकेंगे। 
यह पूरी व्यवस्था आयुष्मान भारत डिजीटूल मिशन के तहत की गई है इसमे अब मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी और समय की बचत के साथ मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।