एमपीएल नाम से टी-20 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता अब ग्वालियर में खेली जाएगी:महाआर्यमन सिंधिया

Apr 17 2024

ग्वालियर  देश में आईपीएल का खुमार सिर चढक़र बोल रहा है। इसी के साथ अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपीएल (मध्यप्रदेश लीग) टी-20 मैच के आधार पर खेला जाएगा। जिसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, मालवा व रीवा की टीम खेलेंगी। इन टीमों के नाम वाइल्ड लाइफ के प्रति आमजन को अवेयर करने के लिए उनके नाम पर आधारित होंगे। यह क्रिकेट प्रतियोगिता जून 2024 में शुरू होने जा रही है। यह बात जीडीसीए (ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष व गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताई है। आईपीएल की तर्ज पर शुरू की जा रही एमपीएल में ग्वालियर की टीम का नाम ग्वालियर चीता होगा, जबकि भोपाल लेपर्ड्स के नाम से खेलेगी। जबलपुर लायंस, मालवा पेंथर्स, रीवा जगुआर नाम से खेलेंगी।
अब मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में क्रिकेट प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी। एमपीएल में मध्यप्रदेश के स्थापित उभरते खिलाडियों और सितारों में वैंकटेश अययर, अजत पाटीदार, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल, यश जैसे क्रिकेटर भी शामिल होंगे। 
 ग्वालियर के शंकरपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका भव्य आयोजन जून 2024 में यह टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का बड़े स्पोर्ट चैनल पर शाम 7 बजे से लाइव प्रसारण होगा। वहीं इस आयोजन में सभी क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री निशुल्क रखी गई है। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता भोपाल, मानव सिंघानिया ग्वालियर, कार्तिकेय राव जबलपुर पवन सिंघानिया मालवा, आलोक रीवा टीम के मालिक सहित रवि पाटनकर, संजय आहूजा, निर्भय वाकलीवाल आदि शामिल थे।