कांग्रेस ने वादाखिलाफ़ी, भ्रष्टाचार को रणनीति बनाया उसका कुछ नहीं हो सकता:सिंधिया

Apr 15 2024

ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को कांग्रेस द्वारा माफीनामा का नाम दिए जाने पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने वादा खिलाफी अपनी नीति बनाई, जिस कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार अपनी नीति बनाई, जिस कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प अपना वादा बनाया है, जिस कांग्रेस पार्टी ने शक्ति को विनाश करने का संकल्प अपना लक्ष्य बनाया है, उस कांग्रेस पार्टी को पूर्ण रूप से जनता ही त्याग देने वाली है, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
वही एक झटके में महंगाई खत्म करने के राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया ने पलटवा करते हुए कहा कि मुझे तो लगता है जिस तरीके से एक झटके में ही कांग्रेस की समाप्ति हो रही है, जो महात्मा गांधी जी ने आजादी के समय ही कहा था कि इसको अब अपना कार्य समाप्त कर देना चाहिए। जो गरीबी की बात कांग्रेस करती है वह 65 वर्षों से कर रही है। गरीबी हटाओ, रोटी कपड़ा और मकान, लेकिन नहीं होगा किसी का उत्थान यही कांग्रेस का सबसे बुलंद नारा है।