खबरों के साथ विज्ञापनों पर भी रखें नजर: कलेक्टर

Apr 15 2024

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया की निगरानी के लिए गठित किए गए मीडिया अनुवीक्षण कक्ष का कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों को निर्देश दिए गए कि खबरों के साथ विज्ञापनों पर भी नजर रखी जाए और पेड न्यूज दिखाई देने पर खर्चा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर में जिले का मीडिया अनुवीक्षण कक्ष बनाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का जायजा लिया। इसके साथ ही इस प्रकोष्ठ में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मुस्तैदी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान उप संचालक जनसंपर्क एवं सचिव एमसीएमसी मधु सोलापुरकर और जनसंपर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने मीडिया अनुवीक्षण कक्ष की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
एमसीएमसी द्वारा मीडिया सेल (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घंटे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की निगरानी कर रही है। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जाएगा।