बेकाबू कार ने मेहगांव में तीन को रौंदा, एक की मौत
Feb 21 2024
ग्वालियर। वाहन मैकेनिक के लाख मना करने के बाद बस मालिक द्वारा उसे बस सुधारने के लिए जबरन मेहगांव में खड़ी बस को ठीक करने के लिए भिजवा दिया। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार उसे और दो साथियों को रौंदते हुए पास की खाई में जाकर पलट गयी। इस हादसे में बस मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बस का चालक और क्लीनर ग्ंाभीर रुप से घायल होकर चिकित्सालय में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
मृतक के रिश्तेदार ताहिर खान ने बताया कि ग्वालियर में मीट मार्केट अवाड़पुरा कपू निवासी अब्दुल हसीब 42 वर्ष पुत्र अब्दुल हसीन बस का मैकेनिक है। गत रोज ग्वालियर से भिण्ड की ओर जाने वाली बालाजी कम्पनी की बस मेहगांव में खराब हो गई तो मालिक ने बस चालक को उसे साथ ले जाने की ताकीद की। लेकिन बस मैकेनिक ने वहां जाने में अपनी असमर्थता जताई तो बस चालक जबरन उसे अपने साथ लेकर मेहगांव चला गया। जहां रात के समय सडक़ के किनारे खड़ी बस का मैकेनिक अब्दुल ने पहिया खोल कार एक ओर रख दिया। और अंधेरे में तीनों लोग बस के पास से हटकर अलग खड़े हो गये।
इसी बीच तेज रफ्तार लाल रंग की मारुति क्रेटा कार क्रमांक एमपी 30 सी 0714 के चालक ने कार को तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाकर तीनों को रोंद दिया जिससे बस मिस्त्री अब्दुल हसीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बस का चालक सतीश सिंह पुत्र शिरोमणि ङ्क्षसह निवासी गा्रम मोहनपुर और बस का क्लीनर नरेन्द्र निवासी महलगांव गंभीर रुप से घायल हो गये। कार पास में ही बनी खाई में गिरकर पलट गयी।
मृतक और गंभीर रूप से घायलों जेएएच लाया गया जहां बस चालक सतीश की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों के द्वारा हाथ खडे कर दिए जाने से उसके परिजन उपचार के लिए निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराने ले गये। जबकि लीनर नरेन्द्र को जेएएच में भर्ती कराया गया है। मेहगांव थाना पुलिस मामला कायम कर विवेचना कर रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









