कृषि विश्वविद्यालय का अंतरमहाविद्यालयीन युवा महोत्सव उमंग मंदसौर मे प्रारंभ

Dec 07 2023
ग्वालियर। उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अतंर्गत आयोजित किया जाने वाले अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव उमंग 2023-24 का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति प्रोफेेसर पीके शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से जुडऩे का आव्हान किया। उन्होने प्रतिभागियों की मांग पर हास्य व्यंगय से भरपूर स्वरचित कवितायें सुनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरविंद कुमार शुक्ला ने विद्यार्थीयों को धर्म, क्षेत्र एवं जाति से दूर रहते हुए विश्व बंधुत्व की भावना को अपनाते हुए एकात्मकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, हिमाचल प्रदेश, कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. ऊषा अग्रवाल, प्राचार्य, संगीत महाविद्यालय, मंदसौर थी। कार्यक्रम के आयोजक उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के अधिष्ठाता, डॉ. ईन्दर सिंह तोमर ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। युवा उत्सव के सांस्कृतिक संयोजक, डॉ. रोशन गलानी ने उत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा उत्सव में पहले दिन साहित्य एवं ललित कला से जुड़ी गतिविधियां सम्पन्न कराई गई। इस युवा उत्सव में आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, इंदौर, सीहोर, खण्डवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थीयों ने सहभागिता की है। युवा महोत्सव में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
गांव-गांव में जगाई जा रही है जल संरक्षण की अलख
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -