केशर टॉवर्स में पीवीआर मल्टीप्लेक्स का शुभांरभ हुआ

Dec 07 2023

ग्वालियर। केशर टॉवर्स, ग्वालियर में पीवीआर मल्टीप्लेक्स का शुभांरभ हुआ जो ग्वालियर में पहली बार 4के लेसर व डोल बी साउन्ड सिस्टम से सुसज्जित किया गया है। 4 स्क्रीन वाले इस मल्टीप्लेक्स में नवीनतम व आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है ताकि दर्शको को फिल्मों का भरपूर आनंद मिल सके। इस अवसर पर भारत की सबसे बडी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर की और से उनके भारत प्रमुख प्रमोद अरोरा उनके प्रमुख वाणिज्य अधिकारी आनंद विशाल तथा मुंबई व दिल्ली से आई उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। 
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए ग्वालियर के वरिष्ठ शासकीय अधिकारीगण ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भी उपस्थित थे। भारत के प्रसिद्ध राजश्री प्रोडक्शन्स के सूरज बडज़ात्या व भारत की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के प्रमुख प्रकाश चाफलकर पूना से विशेष रूप से उपस्थित थे।