पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दी सौहार्द की समझाइश

Sep 28 2023

ग्वालियर। ईद मिलादुन्नबि व गणेश विसर्जन पर शरारती तत्व किसी तरह का उप्रदव नहीं कर सके, इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें अफसर व जवान सहित काफी पुलिस बल तैनात रहा। फ्लैग मार्च पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर महाराज बाड़ा तक आया। 
 एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ईद मिलादुन्नबि जुलूस व गणेश विसर्जन के चलते शरारती तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम ना देने पाए इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च को एएसपी ऋषिकेश मीणा ने लीड़ किया था और उनके साथ ही कई थाना प्रभारी व पुलिस जवान शामिल थे। 
फ्लैग मार्च आपागंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुआ जो समाधिया कॉलोनी सहित अन्य इलाको से होता हुआ महाराज बाड़ा पहुंचा, जहां पर फ्लैगमार्च का समापन हुआ। 
इस बीच जगह-जगह पुलिस अफसरेां ने लोगों को आपसी प्रेम और सौहार्द की समझाइश दी।