कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Sep 28 2023

ग्वालियर। कलश यात्रा के साथ विवेक विहार कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व एक कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा में पहले दिन कथावाचक भागवत आचार्य पं. घनश्याम शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है।
इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकाले तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है। क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। 
इस अवसर पर परीक्षित प्रशांत मिश्रा श्रीमती प्रभा गुप्ता श्रीमती सुमन जडिय़ा श्रीमती रामकली राठौर ने पूजा अर्चना की वही समिति के सदस्य  एचके खेंगर, सीएम् मिश्रा, प्रमोद जादौन, बंटी कुशवाह, राकेश शर्मा, हेमंत कंजोलिया सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने दी।