भजन कीर्तन के साथ राधा की हवेली के वार्षिक महोत्सव का हुआ समापन

Sep 27 2023
ग्वालियर। बाई साहेब की परेड लक्ष्मीगंज स्थित राधा की हवेली पर 12वां वार्षिक महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। तू खाटू बुलाता रहे मैं आता रहूं। मेरा बाबा दौड़ा आएगा। जयपुर से आई रजनी राजस्थानी ने जैसे ही यह भजन गए लोग झूमने लगे एवं भाव भरे आंसू लोगों की आंखों में साफ नजर आवे। वहीं झारखंड से आए कृष्ण अग्रवाल ने बाबा यह नया डगमग डोली जाए एवं दानी होकर क्यों चुप बैठा भजन गाकर एहसास जूनियर संजय मित्तल का कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की ज्योत जलाकर गणेश वंदना करके की गई इसके बाद सबलगढ़ से आए बप्पा मंगल ने भाव भरे भजन बाबा के समक्ष रखें। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चला यह कीर्तन जिसमें शहर भर के श्याम प्रेमी पूरी रात बाबा को ले जाते रहे। श्याम प्रेमियों के लिए अलग-अलग तरीके के व्यंजन कीर्तन स्थल पर रखे गए थे। जिसे श्याम प्रेमियों ने खाया इन सभी की व्यवस्था शरद गर्ग के द्वारा देखी गई थी। राधा हवेली के भगत राजू रेनवाल एवं पंडित राम किशोर, पुजारी विजय बंसल श्याम सरकार उत्सव समिति से अभिमन्यु चौहान, तरुण बंसल, दिनेश बंसल, राकेश बंसल, गोपाल दास, धनराज, मनोज चित्तौडिय़ा, राकेश मंगल, तपन भार्गव, अजय खंडेलवा, श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह, पुनीता मंगल, मधु गर्ग, भानु चित्तौडिय़ा, रश्मि बंसल, माया रेनवाल, जिन्होंने पुरुष एवं महिलाओं के गले में श्याम पटके बांधकर उनका स्वागत किया।
कीर्तन स्थल पर रुके श्याम प्रेमियों को मंदिर की ओर से 56 भोग का प्रसाद दिया गया। एवं जिन्होंने साथ दिवसीय महोत्सव में अपनी अपनी सेवाएं दी हैं। उनको भी प्रशाद पहुंचाया गया। कीर्तन स्थल पर वैष्णवी साउंड प्रेम प्रजापति द्वारा सुंदर साउंड की व्यवस्था की गई। साथ में बर्बरीक प्रोडक्शन एवं लाडला खाटू वाले का क्रिएशन द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही समस्त मीडिया जगत का आभार मंदिर के महंत राजू रेनवाल रवि रेनवाल एवं श्याम सरकार उत्सव समिति द्वारा किया गया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -