मामला पनिहार में मिली युवक की लाश का महिला से फोन करा बुलाया, पति और देवर ने मौत के घाट उतारा

Sep 26 2023

ग्वालियर। प्रेमिका ने कॉल कर प्रेमी को मिलने बुलाया था, जहां पर उसके पति और भाई ने मिलकर चाकुओं से प्रेमी को गोदकर हत्या की थी। हत्या करने से पहले पति ने पत्नी को वहां से चलता कर दिया था और कुछ देर बात करने के बाद भाई ने प्रेमी को पकड़ लिया और पति ने ताबड़तोड़ वार कर हत्या की थी। दो दिन पहले पनिहार के खेरिया में मिली युवक की लाश की कहानी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है और वारदात में शामिल प्रेमिका और वारदात को अंजाम देने वाले पति और भाई को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 
एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि दो दिन पहले खेरिया गांव के पास एक युवक की लाश खेत में मिली थी। लाश कई दिन पुरानी थी और काफी खराब हालत में थी। मृतक की शिनाख्त शिवपुरी निवासी रामनरेश के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त की तो पता चला कि युवक की प्रेमिका कोमेश खेरिया गांव में रहती है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने रामनरेश के ना आने की जानकारी दी। 
मामले की गंभीरता के चलते पुलिस ने प्रेमिका कोमेश को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रामनरेश उसके पास नहीं आया है। जबकि मृतक के दोस्त का कहना था कि वह रामनरेश को खेरिया छोडक़र गया था और कोमेश से उसकी मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी, इसके बाद पुलिस ने कोमेश से कई घंटे लगातार पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदल रही थी, जब पुलिस ने कड़ाई की तो वह टूट गई और रामनरेश के आने के साथ मुलाकात की बात स्वीकार की। 
मृतक रामनरेश व कोमेश के बीच प्रेम प्रसंग था और कई बार वह कोमेश से मिलने के लिए आया था। दो बार कोमेश और रामनरेश को  पकड़ चुका था और समझाया भी चुका था। घटना से कुछ दिन पहले भी कोमेश के पति ने मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा था। इसके बाद कोमेश के पति व भाई ने रामनरेश को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली और कोमेश से बातचीत के बहाने रामनरेश को कॉल कर बुलवाया। यहां पर कोमेश और रामनरेश को परिवार की इज्जत की बात कहकर समझाया और जब माहौल सामान्य हुआ तो पति व भाई ने कोमेश को घर भेज दिया। इसके बाद भाई ने हाथ पकड़ लिए और पति ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या की थी और उसकी लाश को कुछ दूरी पर डाल आए थे। 
इस बारे में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि पनिहार थाना पुलिस ने युवक की हत्या मेें शामिल पे्रमिका, प्रेमिका के पति और भाई को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों ने वारदात को करना स्वीकार किया है।