कन्यापूजन कर माताओं को दी बधाई:ड़ॉ वन्दना प्रेमी

Sep 25 2023

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की वार्ड 5 की उपाध्यक्ष नसरीन खान ने बताया कि संस्था ने बिटिया दिवस की पूर्व संध्या पर आनंदनगर में कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों का पूजन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि मेने संकल्प लिया है कि संस्था के मध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को घर घर पहुचाने का कार्य निरन्तर कर रहे है। इस अभियान के अंतर्गत जिन परिवारों में बेटियां जन्म लेती है वहाँ जाकर उनका कन्यापूजन कर माताओं को सम्मानित करने का कार्य निरन्तर जारी है। आज आंगनबाड़ी में इस अभियान के तहत बेटियों का कन्यापूजन किया।
इस अवसर पर अनिता भुजंग, नसरीन खान, पम्मी खान सहित संस्था की बहने उपस्थित थी।