खेड़ापति मंदिर की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा

Sep 25 2023
ग्वालियर। हम और हमारा परिवार 12 पीडिय़ो से सिद्ध श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर की सेवा करता आ रहा है। हमने आज तक मंदिर पेटे की जमीन और संपत्ति को ना बेचा है और ना ही कहीं गिरवी रखा है। कुछ जमीन माफिया मंदिर की प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए हम पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। यह बात सोमवार 25 सितंबर को सिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत सियाराम शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहीं। पंडित सियाराम शर्मा ने बताया कि श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट छोटी शाला के पास सांतऊ, रमटापुरा और अन्य स्थानों पर 175 बीघा जमीन है। यहां बाकायदा खेती हो रही है। ट्रस्ट के अंतर्गत 9 मेंबर हैं और कलेक्टर और रजिस्टर भी प्रमुख पद पर है। वर्ष 74 में ट्रस्ट का गठन हुआ था।
महंत ने आरोप लगाते हुए बताया कि महलगांव की लगभग साढ़े सात बीघा जमीन जिसका सर्वे नंबर 318 है उसे पर कई सालों से तीन निजी होटल बन गए हैं। इसके साथ ही मंदिर की जमीन पर भू माफिया के कब्जे हैं। हम कई बार इसकी लड़ाई लड़ चुके हैं। लेकिन हमारी जमीन प्रशासन भी मुक्त नहीं करा सका है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल रमटापुरा की साढ़े सात बीघा जमीन पर हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है जहां पर दो बार हम कैसे जीत चुके हैं विरोधी पक्ष ने अपील लगा दी है।
महंत सियाराम शर्मा ने बताया कि भू -माफिया हमारी जमीन और मंदिर कब्जाने के लिए हमें परेशान भी करते हैं लेकिन हम पूरी ताकत से यह लड़ाई लड़ रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान सोमनाथ शर्मा, प्रमोद मिश्रा, एपी नायक और अनिल पाराशर मौजूद रहे।
आज बुढ़वा मंगल पर होंगे कई कार्यक्रम
खेड़ापति मंदिर के महंत सियाराम शर्मा ने बताया कि आज 26 सितंबर मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर मंदिर की आकर्षक लाइट से सजावट की गई है फूल बंगला भी सजाया जाएगा और रात्रि से ही अभिषेक, सुंदरकांड एवं भक्ति संगीत के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -