शिल्प मेले में दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किये गये सामान की मंत्री ने की सराहना

Sep 25 2023

ग्वालियर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्वालियर में शिल्प समागम मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा हैं, इस मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों के 120 शिल्पी हिस्सा ले रहे हैं। मेले का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ? वीरेन्द्र कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सासंद विवेक नारायण शेजवलकर, मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, डॉ केशव पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे।
सामाजिक संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा मानसिक रुप से दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित स्नेह स्पेशल स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार सामग्री का हस्तशिल्प मेले में स्टाल लगाया गया है। दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गयी सामग्री का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ? वीरेन्द्र कुमार ने अवलोकन कर दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गयी सामग्री की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर सीपीएलआई परियोजना के वालियन्टरों के साथ चर्चा की एवं उनकी टीम के साथ फोटो भी खिंचवाया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम, सचिव रामदास माहौर, सुजय पी जॉन, संजीव कुमार शर्मा, हरीश सती, रामदास माहौर, प्रीति मिश्रा, उर्मिला कुशवाह, देवांशु मूदंड़ा, श्रुति माहेश्वरी, कामाक्षी माहेश्वरी, सविता सक्सेना, प्रियंका शर्मा सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।