शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक का मिला शव

Sep 24 2023
ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां शिवपुरी जिले का एक 22 वर्षीय नौजवान अपनी प्रेमिका दो बच्चों की मां 30 वर्षीय महिला से मिलने 18 सितंबर को ग्वालियर जिले के पनिहार गाँव में आया तो जरूर, लेकिन वापस जिंदा नहीं लौट पाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिसने उसकी तलाश करी तो एक खेत में उसका शव क्षत विक्षत हालत में मिला है। मृतक युवक का शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश की मौजूदगी में लाश का मौका मुआयना किया और पंचनामा बनया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेजा गया। ग्वालियर में लाश का पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक के शव की शिनाख्त नरवर शिवपुरी निवासी रामनरेश गुर्जर के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने शव के हाथ पर बने टैटू, कड़ा व कपड़ों से की है। 18 सितंबर को मृतक को उसका एक दोस्त खेरिया कछाई गांव के पास छोडक़र चला गया था। यहां मृतक की शादी शुदा प्रेमिका का मायका है। गत रात पुलिस को यहां शव पड़े होने की सूचना एक किसान ने दी थी। प्रारंभिक दृष्टि में पुलिस ने इसे हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने जब मामले में जांच पड़ताल की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ है। मृतक अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने यहां आया था। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये हत्या का मामला है और अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है लेकिन सही वजह पोस्ट मार्टम के बाद ही सामने आएगी। जाँच के बाद इसमें मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -