नव प्रवेशित विद्यार्थियों को इंडक्शन कार्यक्रम में ग्वालियर भ्रमण कराया

Sep 24 2023

ग्वालियर। माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान के सत्र 2023 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को इंडक्शन कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्वालियर भ्रमण कराया गया। ग्वालियर भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों को ग्वालियर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर एवं हृदय स्थल महाराजा वाड़ा, कटोरा ताल तथा अम्मा महाराज की छतरी का भ्रमण कराया गया। इसके साथ ही शहर के अत्यंत आध्यात्मिक स्थल गोपाचल पर्वत एवं सूर्य मंदिर के महत्व एवं ऐतिहासिकता से अवगत हुए साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि का दर्शन करके सभी विद्यार्थी राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत हुए।
 ग्वालियर भ्रमण का शुभारंभ संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. प्रतेश जायसवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ राजीव कंसल, डॉ अंशु चतुर्वेदी, कोऑर्डिनेटर इंडक्शन प्रोग्राम तथा संस्थान के विद्यार्थियों के ग्वालियर भ्रमण के समन्वयक डॉ मनीष कुमार सागर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हरी झंडी दिखाकर संस्थान से बसों को रवाना किया गया। भ्रमण में लगभग 600 विद्यार्थियों ने ग्वालियर भ्रमण का आनंद लिया एवं प्रेरित हुए यह भ्रमण संस्थान के लगभग 72 शिक्षक एवं कर्मचारियों के संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने दी।