राधा की हवेली पर राधा कृष्ण की कथा के साथ मनाई गई राधा अष्टमी

Sep 23 2023

ग्वालियर। बाई साहब की परेड लक्ष्मीगंज स्थित राधा की हवेली पर चल रहे 12वे वार्षिक महोत्सव के तीसरे दिन भक्तमाल कथा वाचन साध्वी प्रज्ञा भारती ने शनिवार को राधा कृष्ण की कथा एवं उनके भक्तों का बताया की भागवत कथा का वाचन सुखदेव जी करते हैं और इस कथा को सुनने स्वयं राधा कृष्ण जी मौजूद रहते हैं। सुखदेव जी के गुरु शुक महाराज जो (तोता है) पूरे वृंदावन में राधे-राधे का जाप करते रहते हैं। 
वृंदावन धाम भक्तों की ऐसी नगरी है कि यहां पर भक्तों की संख्या का अंदाज लगाना बहुत मुश्किल काम हो जाता है क्योंकि यहां हर गली में राधे रानी और कन्हैया अपने भक्तों के बीच मौजूद रहते हैं। मंदिर के भक्त राजू रैनवाल उनकी पत्नी माया रैनवाल ने व्यास गद्दी के पूजन बाद मौजूद श्याम प्रेमियों के माथे पर टीका कर स्वागत किया। कथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्तो की भीड़ मौजूद रही।
कथा के उपरांत राधाष्टमी पर सायंकाल 6 से 7 बजे तक रासलीला का आयोजन हुआ उसके बाद प्रशाद भक्तो में बांटा गय।अस अवसर पर श्री श्याम सरकार उत्सव समिति के शरद गर्ग, गोपाल दास, राकेश बंसल, अभिमन्यु चौहान, विजय बंसल, धनराज लखवानी, मनोज चित्तोडिया, विवेक शर्मा, मनीष शर्मा ने आतिशबाजी चलाकर आयोजन में चारचांद लगा दिए। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया ने बताया कि आज 24 सितम्बर रविवार को 21 किलो का एक मोतीचूर का लड्डू भोग खाटू श्याम पर लगाया जाएगा।