सनातन धर्म मंदिर भजनों पर श्रोता झूमने लगे

Sep 23 2023

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर में दो दिवसीय राधा रानी प्रकाट्योत्स का शुभारंभ पंडित सतीश कौशिक महाराज के भजनों के साथ हुआ। कौशिक महाराज ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को राधारानी के भक्तिरस में सराबोर होकर भक्ति में झूमने लगे। श्रीकृष्ण और राधारानी के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित करते हुये नृत्य किया। 
धर्ममंत्री ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि संध्या आरती के उपरांत चक्रधर सभागार में मुख्य पुजारी आचार्य रमाकांत शास्त्री वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीजी का आव्हान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामेश्वर दास महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया।
दीप प्रज्वलन के साथ जन्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भजन गायक पंडित सतीश कौशिक ने चक्रधर सभागार में ब्रजभाव से ओतप्रोत सुमधुर भजन संध्या प्रारंभ हुई जो देर रात्रि तक चलती रही। श्री कौशिक के सुमधुर भावपूर्ण भजनों पर भक्तगण झूम उठे। महाआरती के उपरांत सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष हरिशंकर सिंघल, धर्म मंत्री ओमप्रकाश गोयल, विमल माहेश्वरी, अजय गुप्ता, प्रदीप सिंघल, राजेश गर्ग, ब्रजेश भुजंग, ऋषी आदि भक्त उपस्थित थे।