केन्द्रीय जेल ग्वालियर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Sep 23 2023

ग्वालियर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पीसी गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को केन्द्रीय जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, प्ली-बार्गेनिंग (सौदा-अभिवाक) व एलएडीसीएस सहित बंदियों को प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही अण्डर ट्राईल बंदियों के लिए नालसा द्वारा 18 सितम्बर से 20 नवम्बर तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के बारे में इस अवसर पर जानकारी दी गई। 
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गालिब रसूल, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा जेल अधीक्षक विदित सिरवैया, वरिष्ठ जेल उप अधीक्षक श्रीमती ममता गौतम नार्वे, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दण्डौतिया, प्रवीण त्रिपाठी, नीरज यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सचिन प्रजापति, होतम सिंह, पैरालीगल वालेंटियर वासुदेव मिश्रा सहित विचाराधीन बंदी उपस्थित रहे। विधिक साक्षरता शिविर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गालिब रसूल द्वारा जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा के साथ उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में महिला वार्ड का निरीक्षा किया। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार विदेशी नागरिकों के संबंध में केन्द्रीय जेल व डिटेंशन सेंटर का निरीक्षण भी उन्होंने किया।