लायंस क्लब आस्था द्वारा नंद उत्सव मनाया

Sep 22 2023

ग्वालियर। लायंस क्लब आस्था द्वारा मिलन गार्डन में नंद उत्सव मनाया गया। जिसमें कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीलाए,ं मोर मयूर डांस, सुदामा चरित्र मथुरा से आये कृष्ण ने गोपियों संग रास रचाया, और फूलों की होली खेली साथ ही क्लब द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई। साथ ही बेस्ट यशोदा व देवकी मैया का कंपटीशन रखा गया।
यशोदा कंपटीशन में प्रथम प्रियंका अग्रवाल, द्वितीय नीलम जैन, तृतीय कविता खंडेलवाल, मटकी सजाओ में प्रथम चंचल सिंह, द्वितीय सुनीता गुप्ता, तृतीय सरोज अग्रवाल, देवकी में निर्मला अग्रवाल प्रथम आईं। अतिथियों में नितिन मांगलिक, रूपाली, सुधीर बाजपेई, शिव शंकर अग्रवाल, ममता, धीरज भटनागर, ज़ुबैर रहमान, सुनील शर्मा, राज शिवहरे, रजनीश निखरा, ज्योति अग्रवाल, नीलेश बिंदल, वंदना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मोहित गोयल, सुनंदा अग्रवाल, प्रीति सिंह, संगीता जोहरी, साथ ही अन्य क्लब से आए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्षों ने सभी मेंबसों ने  परिवार सहित प्रोग्राम का आनंद लिया। अध्यक्षता रश्मि अग्रवाल द्वारा की गई।