कथा में सबसे बड़ा महत्व भक्तमाल कथा का है क्योंकि इस कथा को सुनने स्वयं भगवान मौजूद रहते हैं

Sep 21 2023

ग्वालियर। लक्ष्मीगंज भाई साहब की परेड स्थित खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली में राधा की हवेली का वार्षिक महोत्सव के दौरान कथावाचक डॉक्टर साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा भक्तमाल कथा का मंदिर के भगत राजू रैनवाल ने पत्नी माया रैनवाल के साथ व्यास गद्दी का पूजन कराया।
 कथा के पहले दिन भक्त और भगवान का रिश्ता बताया गया क्यों की यह कथा भगवान को प्रिय है किसी भी कथा में सबसे ज्यादा भगवान ने महत्व अपने भक्तों की कथा को दिया है। एक वक्त की बात है जयपुर के गोपाल देव मंदिर में भक्ति कथा चल रही थी। प्रिया दास महाराज इस कथा को कर रहे थे और अचानक उन्हें अपने गुरु के कार्य से बीच में जाना पड़ा लौटकर आने के बाद प्रिया दास महाराज ने भक्तों से पूछा कि मैं कथा को कहां छोड़ कर गया था अगर आप बताएंगे तो मैं कथा को पूरी कर सकता हूं। पर कोई भक्त जब नहीं बता पाया तो स्वयं भगवान गोपाल देव ने कथा का पूरा जिक्र किया और कथा को आगे पूरा भी कराया।
डॉक्टर साध्वी प्रज्ञा भारती ने बताया कि बिना भक्तों के भगवान की भक्ति भी अधूरी होती है। आज कथा का अगला भाग दोपहर 1 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में साध्वी द्वारा किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने इस कथा का आनंद लिया। कथा के उपरांत प्रसादी वितरण एवं सायंकाल 8 बजे से रात 10 बजे तक श्याम बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान हुआ। 
श्री श्याम सरकार उत्सव समिति के गोपाल दास, शरद गर्ग, विजय बंसल, अभिमन्यु चौहान, मनोज शर्मा, राकेश बंसल, धनराज लखवानी, राकेश मंगल तरुण ने समस्त श्याम प्रेमियों का आभार किया। समारोह के मीडिया प्रभारी शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया ने बताया पांच दिवसीय कथा 25 सितंबर को समाप्त होगी। समस्त श्याम प्रेमियों के लिए मंदिर के बाहर एक बड़ी टीवी स्क्रीन एवं मंदिर के बाहर गड्ढे और फर्श विचार कर बैठने की उत्तम व्यवस्था भी की गई साथ ही घर बैठकर बर्बरीक प्रोडक्शन के माध्यम से लाइव कथा की व्यवस्था भी की गई है।