पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र ने तीन पन्ने का पत्र छोडक़र घर छोड़ा

Sep 21 2023

ग्वालियर। पुलिस की तैयारी कर रहा एक छात्र दर्द से परेशान होकर घर छोडक़र चला गया। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा पीपरी की है। घर छोडऩे से पहले छात्र ने परिजनों के नाम एक पत्र लिखा और उसमें लिखा कि उसे तलाशने का प्रयास नहीं करे। छात्र के घर छोडऩे का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए है जिससे छात्रा की तलाश की जा सके।
माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा पीपरी में रहने वाला 25 वर्षीय आदर्श पुत्र सत्येन्द्र बौद्ध छात्र है और अभी पुलिस की तैयारी कर रहा है। बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था और सुबह जब परिजन जागे तो पता चला कि वह घर से गायब है। पहले सोचा कि वह कहीं टहलने चला गया होगा। जब काफी देर बाद वह नहीं आया तो कमरे में पहुंचे तो वहां पर एक पत्र मिला। पत्र पढ़ते ही परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि वह घर छोडक़र चला गया था और पत्र में उसने दर्द को असहनीय होने के कारण छोडऩा बताया है। साथ ही परिजनों से माफी मांगी है कि वह उनके पुलिस में जाने का सपना नहीं पूरा कर सका।
परिजनों ने छात्र को काफी देर तक तलाश किया और अपने नाते रिश्तेदार और उसके दोस्तों से संपर्क किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। छात्र के नहीं मिलने पर हताश और परेशान परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तत्काल परिजनों की शिकायत पर लापता छात्रा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
माधौगंज थाना प्रभारी राजेश तोमर का कहना है कि घर से लापता हुए छात्र के परिजनों ने थाने आकार शिकायत की थी, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है। छात्र के घर के आसपास और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, जिससे लापता छात्र की तलाश की जा सके।