उत्कृष्ट छत्राओ को मामा स्कूटी दे रहे हैं-रिपुदमन सिंह

Sep 21 2023

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था कि ओर वार्ड 8 की अध्यक्ष साक्षी चौहान ने बताया कि संस्था द्वारा गदाईपूरा स्थित आईबीएस एकेडेमी में उत्कृष्ट छत्राओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रिपुदमन सिंह तोमर, अध्यक्ष्ता संस्था अध्यक्ष ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी, विशिस्ट अतिथि रामावतार सिंह वैश्य विद्यालय संचालक विजय शर्मा, प्रिंस राठौर, ममता चौहान उपस्थित थी। 
सर्वप्रथम अतिथियों ने मा सरस्वती जी का पूजन किया। इस अवसर पर रिपुदमन सिंह ने कहा कि अब बेटियों को चिन्ता करने की जरूरत नही है अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओ को आपके मामा शिवराज ने स्कूटी देना शुरू किया है जिससे उन्हें कॉलेज जाने में दिक्कत न आये। आप अच्छे नम्बर लाये ओर अपने परिवार का नाम रौशन करें।
वही ड़ॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि हाल ही में हमारे ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शासन की योजना के तहत उत्कृष्ट 120 छात्राओं को स्कूटी दी है। आप सभी भी मन लगाकर पढाई करें। इसी क्रम में रामावतार वैश्य, प्रिंस राठौर, विजय शर्मा ने सभी छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नीतू बनगैया, पम्मी बनो, पिंकी राठौर, प्रिया तोमर, रानी राठौर, सपना राजावत, स्वाति राजपूत, अनामिका राजावत, मेहता राजपूत,   शर्मा, संगीता नरवरिया उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन साक्षी चौहान व आभार काजल राजपूत ने किया।