पत्नी के मायके जाने से डिप्रेशन में आए युवक ने फांसी लगाई,मौत

Sep 21 2023
ग्वालियर। एक युवक ने पत्नी के मायके चले जाने पर डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे रही थी। इससे पहले भी पत्नी और उसके परिवार वालों ने उसे झूठे शराब के केस में जेल करवा दी थी। जिसके बाद से वह टेंशन में था। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के तम्बाकू वाली गली की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के माधौगंज तम्बाकू वाली गली निवासी 23 विशाल गोदरे पुत्र अशोक गोदरे ने गत देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का मां से झगड़ा होने पर वह अपने कमरे में चला गया था। जब युवक रात में खाना खाने अपने कमरे से नीचे नहीं आया तो मां उसे खाना खाने के लिए कमरे में बुलाने पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जब मां ने खिडक़ी से झांककर देखा तो विशाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ बेटे को फंदे पर लटका देखकर मां की चीज निकल गई। चीख सुनकर बाकी के परिजन भी वहा जा पहुंचे और छत पर चढक़र पीछे के रास्ते से कमरे के पिछला दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से उतरकर उसकी नब्ज टटोली तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक विशाल की शादी दो साल पहले विक्की फैक्ट्री रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाली संगीता से हुई थी। शादी के बाद दोनों का एक बच्चा भी हुआ था जो चार दिन बाद खत्म हो गया था। इसके बाद पत्नी उससे आए दिन झगड़ा करती रहती थी। पत्नी संगीता और उसके परिवार वालों ने उसे झूठे शराब के केस में 15 दिन की जेल भी करवा दी थी, जिससे वह परेशान था।
मृतक की पत्नी नाराज होकर 27 जुलाई को मायके चली गई, कई बार बुलाने पर भी वह वापस नहीं आ रही थी। जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा था। पता चला है कि मृतक शराब पीने का भी आदि था और सुसाइड वाले दिन भी दोपहर में उसने शराब पी थी। मृतक की पत्नी और उसके परिवार वाले उसे दोबारा झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे थे। हो सकता है कि इसी परेशानी और तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिर भी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, जिससे खुदकुशी के सही कारणों का पता चल सके।
माधौगंज थाना प्रभारी राजेश तोमर ने बताया है कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर भेजा गया था। जहां जांच पड़ताल के बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -