सीवर का पानी सडक़ों पर, लोगों का निकलना मुश्किल

Sep 21 2023

ग्वालियर। गणेश उत्सव के पावन पर्व पर घरों से महिला एवं पुरुष गणेश पंडाल एवं आसपास के मंदिरों पर भक्ती श्रध्दा के साथ पूजा करने जाते वक्त वार्ड क्रमांक 8 कृष्णानंद की बगिया के सामने सीवर के चेंबर से गंदगी का निकास हो रहा है कि सीवर युक्त पानी से  लोगों को निकलना पड़ रहा है। 
जबकि यह क्षेत्र मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8, कृष्णानंद की बगिया में सीवर लाइन के रिसाव के कारण लोगों को हो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया है कि वार्ड में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सीवर की सफाई नहीं की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि अगर सफाई शीघ्र ना की गई तो चक्का जाम एवं धरना जैसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।