घनश्याम भदौरिया तीन वर्ष आठ माह से लगातार कर रहे हैं हनुमान चालीसा पाठ

Sep 21 2023

ग्वालियर। शहर के एक युवा घनश्याम भदौरिया पिछले तीन वर्ष आठ माह से श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठ एवं महाआरती प्रति मंगलवार को कर रहे हैं। वे यह पाठ भैरों बाबा मंदिर रानीपुरा चार शहर का नाका पर लगातार कर रहे हैं। भदौरिया की अगुवाई में चल रहे पाठ का उद्देश्य युवाओं को एकजुट कर धार्मिक चेतना उत्पन्न करना है। इसके साथ ही युवाओं को बुरी संगत और नशे आदि से मुक्ति दिलाने में भी धार्मिक पाठ के माध्यम से काम किया जा रहा है। इसमें शामिल प्रत्येक बालक, बालिकाएँ ग्यारह-ग्यारह पाठ करते है। इसके बाद महा आरती कर नशामुक्ति, सामाजिक चेतना और सामाजिक समरसता का संकल्प लेकर तकरीबन सैकड़ों बच्चे श्री हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती में सम्मिलित होकर प्रति मंगलवार धर्म का लाभ लेते है।