एड्स के प्रति जन जागरूकता लाने मैराथन दौड़ का आयोजन

Sep 20 2023

ग्वालियर। एचआईबी एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता लाने के लिये बुधवार को 7 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर आधा सैकड़ा से अधिक छात्रछात्राओं ने हिस्सा लिया मैराथन दौड की शुरुआत आयुर्वेदिक कॉलेज आमखो से शुरू होकर थीम रोड, चेतकपूरी, माधवनगर होते हुये जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में मैराथन दौड़ का समापन किया गया। 
आपको बातदें कि एड्स जागरूकता के लिये आज छात्र छात्राओं ने मैराथन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौक पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संजय पांडे विशेष रूप से मौजूद थे। मैराथन दौड़ का आयोजन एड्स के प्रति लोगों को सचैत करना था। इस दौरान आसपास के लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि एचआईबी पॉजेटिव को लेकर जो भ्रांतियां है उन्हें दूर किया जाना है।